Thursday, 14 February 2019

OMG! बाइक से गिरा लड़का सामने से आ रहे ट्राले के पहिए के नीचे ऐसे आया! देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के झाबुआ ज़िले में एक बाइकसवार युवक की जान जिस तरह से बाल-बाल बची, सभी हैरान रह गए. सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक पर आ रहे इस युवक की बाइक डिवाइडर से टकराती है और वह डिवाइडर पर उछलने के बाद दूसरी तरफ की सड़क पर गिर जाता है. इसी दौरान वहां से गुज़र रहा एक ट्राला इस लड़के को बचाने के लिहाज़ से अंदाज़े से ही आनन फानन में ट्राला साइड कर लेता है. ट्राले का पहिया छू जाने के बावजूद लड़का ट्राले की चपेट में आने से बाल-बाल बच जाता है. 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' की मिसाल इस वीडियो में नज़र आती है. हालांकि डीआरपी लाइन चौराहे पर मंगलवार शाम हुए हादसे में युवक को गंभीर चोट आई है और उसे इलाज के लिए दाहोद रैफर कर दिया गया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2SzLaVj

Related Posts:

0 comments: