Thursday, 21 February 2019

CCTV: बुर्के में चोर था या चोरनी? ऐसे उड़ाया लाइन में लगे युवक का पर्स!

कोटा के निजी अस्पताल में चोरी की वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बुर्का पहने हुए चोर युवक के पीछे लाइन में लग गया और उसके पर्स पर हाथ साफ करते हुए मौके से रवाना हो गया. पीड़ित युवक ने जवाहर नगर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दी है. बारां जिले के निवासी विकल्प अपने पिता को दिखाने कोटा के झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल आए थे. विकल्प जांच शुल्क की रसीद कटवाने के लिए कैश काउंटर पर कतार में लगे थे. विकल्प जैन के पर्स में 21000 रूपये थे. बुर्का पहन कर आया चोर महिला या पुरुष था, इसका भी खुलासा नहीं हो पाया. फिलहाल जवाहरनगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2SLLHTY

0 comments: