Wednesday, 6 February 2019

CCTV VIDEO: ठाणे की सड़कें महफूज़ नहीं, ऐसे झपटा जाता है मंगलसूत्र

ठाणे के बदलापुर इलाके में 2 बाइक सवार रात में एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए. पीड़ित महिला नंदा चालके एक कार्यक्रम से घर लौट रही थी और अचानक उनके घर से भाई का फोन आया, लेकिन नेटवर्क न होने की वजह से वो सड़क किनारे खड़े होकर बात करने लगी. CCTV में कैद तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार कुछ महिलाओं के पीछे पहुंचने के बाद वापस यू टर्न लेते हैं और नंदा के पास से गुजरते है. फिर ये बदमाश अचानक फोन पर बात कर रही नंदा के गले से 70 हजार रुपये की सोने की चैन खींचकर फरार हो जाते हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2WMFN3x

0 comments: