Saturday, 19 January 2019

मछली पकड़ने के लिए कांटा डाला था और मिला खज़ाना! देखें VIRAL VIDEO

बाराबंकी में घुंघटेर थाना क्षेत्र के सैंदर गांवतालाब में मछली पकड़ रहे ग्रामीणों के हाथ एक मटकी लगी. इस मटकी को जब बाहर निकालकर खोला गया तो उसमें जेवरात निकले. देखते ही देखते गांव मे खबर फैल गई की तालाब में मिली मटकी में खजाना निकला है. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. जानकारी मिलने के बाद पहुंची तहसील और पुलिस की टीम ने खजाने को अपने कब्जे में ले लिया और फिलहाल सामान को सुरक्षित कर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. अब इसकी जांच पुरातत्व विभाग से कराई जाएगी.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Rx0AJj

0 comments: