Friday, 11 January 2019

जब सड़क से गुज़रे शेर-शेरनी तो बस को रुकना पड़ा, देखें VIDEO

गुजरात के गीर सोमनाथ में शेरों की मॉरनिंग वॉक का वीडियो वायरल हो रहा है. शेर-शेरनी की सैर के चलते सड़क पर गुजरती हुई बस को भी रुकना पड़ा. बस में सवार पैसेंजर ने शेरों की सैर करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मडिया पर अपलोड कर दी. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले भी गुजरात के कई इलाकों से शेर के वीडियो सामन आए हैं. ये वीडियो गीरगढ़डा के जामवाला-जूनागढ़ रोड का है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2VJy45p

Related Posts:

0 comments: