Thursday, 17 January 2019

बैलों के साथ लोगों की रोमांचक भिड़ंत, VIDEO बनाने पर मजबूर हुए दर्शक

तमिलनाडु के मदुरै में बैलों को क़ाबू करने वाले विवादित जल्लीकट्टू खेल की शुरुआत की गई. सुप्रीम कोर्ट ने इस खेल पर रोक लगाई थी लेकिन परंपरा को तवज्जो देते हुए राज्य सरकार ने कानूनी तौर से इस खेल को फिर मंजूरी दिलवाई. सरकार के निर्देश के मुताबिक इस बार प्रशासन की देखरेख में जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया जिसके लिए एक मैदान में जमा हुए कुछ लोग एक बैल पर क़ाबू पाने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान बैल ने उनमें से एक आदमी को अपने सींगों से उछाल दिया. वहीं एक दूसरे आदमी ने बैल को उसकी गर्दन के पास से पकड़ लिया और काफी दूर तक उसके साथ दौड़ता रहा. पोंगल के दौरान खेले जाने वाले इस खेल को तमिलनाडु की कई सौ साल पुरानी परंपरा का हिस्सा बताया जाता है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2T4xDBj

0 comments: