Sunday, 6 January 2019

फसलों और मवेशियों पर टूटा हाथियों का कहर, देखें VIDEO

सूरजपुर के प्रतापपुर वनपरिक्षेत्र में पांच हाथियों की मौजूदगी ने ग्रामिणों में दहशत फैला रखी है. इन हाथियों ने कई एकड़ धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा तीन मवेशियों को भी मौत के घाट उतारा है. इस इलाके में हाथियों की समस्या और ग्रामिणों के जान माल का नुकसान कोई नई बात नहीं है. पिछले तीन-चार दिनों से सोनगरा, बोझा समेत दर्जन भर गांव मे पांच हाथी शाम ढलते ही गांव का रुख कर लेते हैं और फसलों की तलाश में पूरे गांव में विचरण करते रहते हैं. तीन मवेशियों की मौत के बाद से पूरे गांव मे दहशत का आलम है. स्थानीय लोग भी वन विभाग की कार्यशैली से हताश हो चुके हैं और अपनी सुरक्षा में खुद ही जुटे हुए हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2scDkRA

0 comments: