Friday, 4 January 2019

VIDEO: पटरी पर शौच करने उतरा युवक, आ गई ट्रेन और फिर हुआ कुछ ऐसा

कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई इस मुहावरे को फरीदाबाद में हुए हादसे ने सही साबित कर दिया है. मामला फरीदाबाद रेलवे ट्रैक का है, जहां एक युवक ट्रैक पर शौच करने उतरा था. जैसे ही युवक शौच के लिए ट्रैक पर पहुंचा सामने से ट्रेन आ गई. ट्रेन आते ही युवक ट्रैक पर काफी देर लेटा रहा और अपनी जान बचाई. ट्रेन जाने के बाद लोगों ने उसे ट्रैक से बाहर निकाला. इस पूरी घटना की एक वीडियो भी सामने आई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ये शख्स ट्रेन के निची लेटा रहा. ये घटना 1 जनवरी की बताई जा रही है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Sycdfx

0 comments: