Wednesday, 9 January 2019

VIDEO: क्या आपने देखे हैं ये जानवर? उत्तरकाशी में दिखे दुर्लभ जीव

उत्तरकाशी गंगोत्री नेशनल पार्क वन्यजीवों के लिए वरदान साबित हो रहा है. ट्रैप कैमरे लगने के बाद से यहां कई दुर्लभ वन्य जीव दिखाई दिए हैं. वन्य जीवों के साथ दुर्लभ प्रजातियों वन्यजीवों की तादाद में बढ़ोतरी होने लगी है. भारतीय वन्य जीव संस्थान एवं पार्क प्रशासन के ट्रैप कैमरों की मदद से स्नो लेपर्ड और ब्लू शीप, साइबेलियम प्रजाति की लिंक्स बिल्ली, प्लास बिल्ली, कस्तूरी मृग, कला और भूरा भालू हिमालयन थार के अलावा करीब एक दर्जन से अधिक नई प्रजातियों के जीव देखे गए हैं. वर्ष 2016 में हर्षिल क्षेत्र में हिमालयी जंगली कुत्ता दिखा था. जबकि वर्ष 2017 में सैंड फॉक्स, अर्गली भेड़, लिंक्स बिल्ली, तिब्बती भेड़िया, तिब्बती खरगोश, उड़ने वाली हिमालयी गिलहरी आदि दिखाई दिए. इसके अतिरिक्त कीट, पक्षियों, जलचरों एवं रेंगने वाले जीवों की भी नई प्रजातियां दिखी हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2RByuMg

0 comments: