गुजरात में लोकसंगीत के कार्यक्रमों में पैसे लुटाए जाने का सिलसिला चल पड़ा है. पिछले कुछ समय से लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें गायिकाओं या गायकों पर जनप्रतिनिधि या जाने माने लोग नोटों की बारिश कर रहे हैं. ताज़ा वीडियो जूनागढ़ से आया है जिसमें संगीत के एक कार्यक्रम में गायिका के साथ-साथ विधायक पर भी पैसे उड़ाए गए. जूनागढ़ के केशोद में कोली समुदाय की और से लोकसंगीत (डायरो) का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में गायिका ललिता धोड़ाद्रा मंच पर थी और स्थानीय विधायक देवाभाई मालम मंच के नीचे थे. इन दोनों पर लोगों ने पैसों की बारिश की.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2SQY9Oh

0 comments: