Tuesday, 25 December 2018

VIDEO: सैकड़ों शहीदों के नाम अपने शरीर पर लिखने वाला 'टैटू-वीर'

शायद ही हम में से किसी को देश के लिए शहीद हुए जवानों और महापुरुषों के नाम याद हो लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसने उन सभी शहीदों के नाम अपने जिस्म पर गुदवा लिए हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाले अभिषेक गौतम ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के नाम अपने शरीर पर गुदवाए हैं. सिर्फ यही नहीं देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों की तस्वीरें भी आपको उनके शरीर पर दिख जाएंगी. अभिषेक के शरीर पर कारगिल वार में शहीद हुए सभी 559 वीरों के नाम के टैटू मौजूद हैं. उनका कहना है कि देश की सेना दिन रात हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहती है और इसके बदले हमसे कुछ नहीं चाहती. शरीर पर देश के वीरों के नाम और तस्वीर गुदवा कर अभषेक उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. अभिषेक पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2RfYix8

0 comments: