Friday, 21 December 2018

VIDEO: कांकेर में भालुओं का आतंक, जज के घर में घुसे भालू

छत्तीसगढ़ के कांकेर में इन दिनों भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में आए दिन भालू के हमले होने पर दहशत के चलते लोग घर से नहीं निकल रहे हैं. इसी के चलते एक मादा भालू दो शावकों के साथ जिले के सत्र न्यायाधीश के घर में घुस गई. रात में घर में घुसी इस मादा भालू ने गनीमत से किसी पर कोई हमला नहीं किया. भालू के घर में घुसने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2EFRz9K

Related Posts:

0 comments: