Sunday, 16 December 2018

ये है डिजिटल इंडिया- जन्म के दो घंटे के भीतर ही जारी हुआ ऑनलाइन पासपोर्ट

सूरत में जन्म के दो घंटे के अंदर ही एक नवजात बच्ची को जन्म प्रमाण-पत्र मिल गया और मां-बाप ने उसके लिए पासपोर्ट का आवेदन कर दिया. यही नहीं नभ्या अंकित नकरानी नाम की इस बच्ची का नाम राशनकार्ड पर भी दर्ज करा दिया गया. नभ्या के पिता अंकित वकील हैं और टाइल्स कारोबारी हैं. नाम रख बर्थ सर्टिफिकेट ले पिता बच्ची को आधार केंद्र ले गए. हांलाकि वहां रेटिना स्कैन करने में दिक्कत हुई क्योंकि बच्ची सो रही थी. बच्चों का पुलिस वेरीफिकेशन नहीं होता लिहाजा आवेदन करने के बाद उसे ऑन लाइन पासपोर्ट जारी कर दिया गया. (कीर्तेश पटेल)

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2PC4smk

0 comments: