Friday, 16 November 2018

VIDEO: लिफ्ट में ले जाकर महिला ने बेरहमी से बच्ची को पीटा

मुंबई के महाराष्ट्र नगर से एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें रिज़वाना नाम की एक महिला बच्ची को लिफ्ट के अंदर बेरहमी से मार रही है. इमारत के लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई है. रिज़वाना बच्ची को लिफ्ट में ले जाकर पीटना शरू कर देती है, तभी आरोपी महिला को याद आता है कि लिफ्ट में सीसीटीवी लगा हुआ है उसके बाद ये महिला लिफ्ट की लाइट बंद कर फिर से बच्ची को मारने लगती है साथ ही अजीब हरकत भी करती है जैसे कोई जादू टोना कर रही हो. बच्ची की माँ की माने तो ये मंत्र का जाप कर रही थी. बच्ची की आवाज सुनकर माँ ने लोगों की मदद से लिफ्ट को खोला तो अंदर रिज़वाना बच्ची पर बैठ कर कुछ बड़बड़ा रही थी, जिसके बाद लोगों ने किसी तरह इस औरत को लिफ्ट के अंदर से जबरन बाहर निकाला. पुलिस में मामला दर्ज कर रिज़वाना शेख को गिरफ्तार कर लिया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2PukJic

0 comments: