Wednesday, 21 November 2018

जैन साध्वियां अहिंसक हैं, कमजोर नहीं, जरुरत पड़ी तो लाठी भी चला सकती हैं, सीख रही है सेल्फ डिफेंस

जैन साध्वियों को अहिंसक मान कर कमजोर समझने वालों की अब खैर नहीं है. गुजरात के सूरत में ये जैन साध्वियां लाठी चलाने और सेल्फ डिफेंस के गुर सीख रही हैं. अहिंसा जैन धर्म और समाज के मूल तत्वों में हैं, लेकिन कुछ समय पहले जैन साध्वियों के साथ हुई घटनाओं को देखते हुए साध्वियों को सेल्फ डिफेंस सिखाने का फैसला लिया गया. इसके तहत सूरत में 3 ट्रैनर 50 से ज्यादा साध्वियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.इससे वे किसी तरह के सेक्सुअल वायलेंस से निपट सकेंगी.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2zkw6z4

Related Posts:

0 comments: