Monday, 5 November 2018

क्या कहते हैं विराट कोहली के 9 टैटूज, जानें मतलब

विराट कोहली अपने वक्त के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं। उन पर बहुत कुछ लिखा-कहा जाता है। जब तक इंडिया जीतती है, तब तक कोहली की तारीफों के पुल बांधे जाते हैं और हार के बाद जब आलोचना शुरू होती है, तो यही पुल दरकते महसूस होते हैं। पर आज विराट के 30वें जन्मदिन पर ये भारी-भरकम बातें नहीं। विराट स्टार हैं, पर आखिरकार इंसान हैं। मेहनत करते हैं, अभ्यास करते हैं, रन बनाते हैं, थकते हैं, हारते हैं, पर सबसे ज़रूरी बात कि हारकर फिर जीतते हैं। इन्हीं विराट को टैटूज़ का खासा शौक है। उन्होंने अपने शरीर पर कुल 9 टैटू बनवा रखे हैं। आइए देखते हैं ये टैटूज़ और जानते हैं इनके बारे में।

from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2RBiHJD

Related Posts:

0 comments: