Thursday, 15 November 2018

4 घंटे तक रस्में, यूं इक-दूजे के हुए रणवीर-दीपिका

साल 2018 में बॉलिवुड की सबसे चर्चित शादी बुधवार को इटली के लेक कोमो में संपन्न हुई। रील लाइफ के बाजीराव और मस्तानी असल जिंदगी में एक-दूजे के हो गए। शादी के मौके पर दीपिका और रणवीर सिंह के करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य ही मौजूद थे। इस शाही शादी की रस्मों के बारे में खुलकर जानकारी नहीं मिली, लेकिन सूत्रों के मुताबिक 4 घंटे तक कोंकणी ब्राह्मण (चित्रपुर सारस्वत) तरीके से शादी संपन्न हुई। आइए जानते हैं, दीपिक-रणवीर की शादी की 10 रोचक बातें...

from Navbharat Times https://ift.tt/2OKOKVA

0 comments: