दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री जल्द ही इतिहास बन जाएगी. सरकार दिल्ली में कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे इलाकों को नो ट्रैफिक जोन बनाना चाहती है. इसकी घोषणा खुद केंद्रीय आवास मंत्री ने देश के सबसे प्रतिष्ठित सीएनबीसी-आवाज़ रियल एस्टेट अवॉर्ड्स के दौरान की. सरकार का प्रस्ताव है कि कनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री बंद की जाए और नजदीक के इलाकों में पार्किंग बनाई जाए. जहां लोग अपनी गाड़ियां पार्क कर पैदल या फिर इलेक्ट्रिक व्हीकल के जरिए कनॉट प्लेस पहुंचे. इसको लेकर पिछले साल फरवरी में ट्रायल भी किया गया था हालांकि कारोबारियों के विरोध की वजह से ट्रायल सफल नहीं हो पाया था. लेकिन इसको लेकर फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है.from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2Rjsu6T

0 comments: