Monday, 15 October 2018

'हिंदू' नाम नहीं, वैज्ञानिक को गरबा से निकाला

गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले और अब अमेरिका में बसे एक खगोलविद डॉ. करन जानी ने आरोप लगाया है कि उन्हें अमेरिका के एक गरबा वेन्यू से बाहर निकाल दिया गया। करन का आरोप है कि अटलांटा स्थित इस गरबा वेन्यू से उन्हें और उनके तीन दोस्तों को महज इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उनके सरनेम 'हिंदुओं जैसे' नहीं हैं।

from Navbharat Times https://ift.tt/2QRdixH

Related Posts:

0 comments: