ओला ड्राइवर की मुस्तैदी की वजह से ही पुलिस 20 साल की मॉडल मानसी दीक्षित के कातिल मुजम्मिल हसन को पकड़ने में कामयाब हुई। ओला ड्राइवर मानसी के मर्डर का चश्मदीद भी था जिसकी कैब से ही मानसी के शव को सूटकेस में भरकर फेंका गया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले के पीछे का वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।from Navbharat Times https://ift.tt/2RVk5HN

0 comments: