Tuesday, 16 October 2018

गिरते रुपये को तेल कंपनियों की इसलिए जरूरत

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेल पर महाबैठक की। इंडिया एनर्जी फोरम में दुनिया और भारत की बड़ी तेल और गैस कंपनियों के सीईओज को संबोधित किया। पीएम की तेल क्षेत्र के दिग्गजों के साथ यह तीसरी सालाना बैठक हुई है। इसमें सउदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिद ए अल-फलिह और संयुक्त अरब अमीरात के मंत्री उपस्थित थे।

from Navbharat Times https://ift.tt/2NJobzI

Related Posts:

0 comments: