Sunday, 7 October 2018

जहरीले कोबरा ने निगला 3 फीट का दूसरा कोबरा : VIDEO

ओडिशा में पुरी के इंदीपुर गांव में एक अनोखी घटना सामने आई है. सत्यावती इलाके में एक जहरीला कोबरा 3 फीट के दूसरे कोबरा को निगल गया. कुछ देर बाद 4 फीट के इस जहरीले सांप ने उसे अपने मुंह से निकाल दिया. स्नेक हैल्पलाइन की सदस्य ने एक घर की रसोई से इस सांप को पकड़ा जिसके बाद इसने निगले हुए सांप को उल्टी कर निकाल दिया. इस घटना के बाद आस पास के सभी लोग हैरान रह गए कि एक सांप दूसरे सांप को कैसे निगल सकता है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2DPUNYY

0 comments: