Wednesday, 17 October 2018

राजस्थान: 100 नए चेहरों पर दांव लगाएगी BJP!

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस बार नए चेहरों पर दांव लगाने जा रही है। इसके पीछे बड़ी वजह राज्य में सरकार के खिलाफ ऐंटी इंकम्बेंसी फैक्टर का बढ़ना है है। दरअसल सत्ताधारी पार्टी ने हाल ही में राज्य भर में फीडबैक प्रोगाम कराया था जिसके अनुसार,राजस्थान में बीजेपी के खिलाफ ऐंटी इंकम्बेंसी फैक्टर तेज हुआ है।

from Navbharat Times elections/assembly-elections/rajasthan/news/bjp-may-field-new-faces-in-100-seats-out-of-total-200-in-rajasthan/articleshow/66256057.cms

Related Posts:

0 comments: