Saturday, 15 September 2018

फाइवस्टार क्लब में स्विमिंग कोच ने नाबालिग बच्चियों की बेल्ट से की पिटाई: VIDEO VIRAL

गुजरात के अहमदाबाद के एक फाइवस्टार क्लब में स्विमिंग कोच ने नाबालिग बच्चियों की बेल्ट से पिटाई की. बच्चियों की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्विमिंग सीखने आई इन लड़कियों ने सोचा भी नहीं होगा कि स्विमिंग क्लब में इनके साथ कुछ ऐसा होगा. ये घटना गुजरात के जानेमाने क्लब राजपथ की है. 22 सेकंड के इस वीडियो पर यूजर्स ने काफी गुस्से भरी प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले भी चाइल्ड एब्यूज की कई घटनाएं सामने आई हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2x5KOZF

0 comments: