Saturday, 8 September 2018

OMG: क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से ऐसे बचा नाले में गिरा हाथी

पश्चिम बंगाल के माल बाजार इलाके के उदलाबाड़ी चाय बागान में बीते रविवार को एक हाथी अपने झुंड से बिछड़कर नाले में गिर गया. चाय बागान के नाले से उसको निकालने और सुरक्षित जंगल में छोड़ने के लिए वनकर्मियों ने जी-जान लगा दी. कर्मियों ने क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से नाले से मिट्टी काटकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद वह खुद उठकर जंगल की ओर चला गया. वहां रहने वाले एक शख्स ने इस पूरे वाकये का हाल बताया. राजु राय नाम के शख्स ने कहा कि हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर जाने पर उसने चाय बागान के एक नंबर सेक्शन के नाले में हाथी उलटा होकर गिरा पड़ा पाया. इसके बाद हादसे की सूचना वन विभाग के तारघेरा रेंज को दी. जानकारी फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई. वनकर्मियों के मुताबिक भीड़ के हल्ले से हाथी और घबरा गया था. बड़ी मशक्कत से आखिरकार उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2oJkz6H

Related Posts:

0 comments: