Monday, 3 September 2018

जल्द आने वाला है प्लास्टिक का रुपया, ये हैं खूबियां

अब आपके नोट ना तो जल्द कटेंगे फटेंगे और ना ही पानी में गलेंगे. रिजर्व बैंक नोट को टिकाऊ बनाने के लिए प्लास्टिक के नोट बनाने की तैयारी कर रहा है. इस नोट पर खास पॉलिश-वार्निश रहेगी और नोट का मैटेरियल बदला जाए नोट में कॉटन का इस्तेमाल कम किया जाएगा, अभी इसमें करीब 75 फीसदी कॉटन का इस्तेमाल होता है. प्लास्टिक नोट के ट्रायल पर काम शुरू हो गया है. पहले चरण में 10 रुपये के प्लास्टिक नोट आएंगे. आपको बता दें कि 2017-18 में 522783 नोट खराब हुए. 100 रुपये के खराब नोटों की संख्या में 35 फीसदी वृद्धि हुई है वहीं, 50 रुपये के खराब नोटों की संख्या में 154.3 फीसदी वृद्धि हुई है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2NE79DH

Related Posts:

0 comments: