Monday, 10 September 2018

किसानों का कमाल, ग्रीन फ्यूल से उड़ेंगे विमान

अब देश में बायोफ्यूल की मदद से विमान उड़ान भरेंगे। इस द‍िशा में पहला कदम उठाया जा चुका है। बता दें कि 27 अगस्‍त को स्‍पाइसजेट की फ्लाइट ने देहरादून से द‍िल्‍ली तक की सफल उड़ान भरी थी। इस दौरान प्‍लेन में 25 लोग सवार थे। विमान के बायोफ्यूल से उड़ान भरने का श्रेय छत्‍तीसगढ़ के क‍िसानों को जाता है।

from Navbharat Times https://ift.tt/2CEfN4h

0 comments: