Tuesday, 18 September 2018

पंचायत के फरमान की दो तस्वीरें, सरेआम कोड़े बरसे और सिर मुंडवाया गया

यूपी के मुरादाबाद और बिहार के नवादा से पंचायत के तालिबानी फरमान की दो तस्वीरें सामने आई हैं. समाज के ठेकेदारों के हुक्म पर कहीं सरेआम कोड़े बरसाए जा रहे हैं और कहीं किसी का सिर मुंडवाया गया. यूपी में शादी में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत बुलाई गई जिसके बाद दोनों आरोपियों को भरी पंचायत में कोड़े बरसाए गए. मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी ओर बिहार में पड़ोसी के घर में घुसने के आरोप में पहले एक युवक को बेरहमी से पीटा गया. पंचायत ने आरोपी का आधा सिर मुंडवाकर सजा का फरमान सुना डाला. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेकिन मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2D0Xne9

0 comments: