जनसंघ के संस्थापक रहे और बीजेपी की विचारधारा के सूत्रधार दीनदयाल उपाध्याय की आज यानी 25 सितंबर को जयंती है। 25 सितंबर, 1916 को मथुरा के नगला चंद्रभान गांव में जन्मे दीनदयाल के 'एकात्म मानववाद' के दर्शन को बीजेपी का वैचारिक सूत्र माना जाता है। पीएम मोदी भी अकसर अपने भाषणों में उनका नाम लेते रहे हैं और कई योजनाएं भी उनके नाम पर चलाई गई हैं। जानें, कैसे थे दीनदयाल उपाध्याय...from Navbharat Times https://ift.tt/2QWsQRt

0 comments: