Friday, 3 August 2018

VIDEO: ये सच है या फिर नज़रों का धोखा..

बादलों से पानी बरसते हुए तो सभी ने देखा है, लेकिन इन दिनों जमीन से पानी आसमान में जाने की तस्वीरें चर्चा में है. पहली तस्वीर पुणे के पास की है, तो दूसरी असम के गुवाहाटी की. शंका ये भी उठती हैं कि ये तस्वीरें वाकई सच हैं या फिर तकनीक का इस्तेमाल कर इन्हें बनाया गया है. लेकिन ये नज़रों का धोखा नहीं बल्कि सही तस्वीरें हैं. इन्हें देखकर आपको टॉरनेडो का भ्रम भी हो सकता है, लेकिन ये टोरनेडो नहीं बल्कि वॉटरस्पाउट है. वॉटरस्पाउट में बादल फनल या कीप जैसा हो जाता है. ऐसा बादल किसी नदी, बांध या तालाब के ऊपर बनता है और लो प्रेशर सिस्टम बनते ही पानी खिंचकर बादलों में पहुंच जाता है. पानी का तेज रफ्तार से बादलों में जाना टॉरनेडो जैसा नज़र आता है. कभी-कभी तो इसकी रफ्तार इतनी तेज होती है कि सैकड़ों टन वजन खींच सकती है. कई बार पानी के साथ मछली, केकड़े और दूसरे जलीय जीव बादलों में चले जाते हैं. इसी वॉटरस्पाउट की वजह से कभी-कभी बारिश के दौरान मछलियां नीचे गिरती है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2LIp6nI

0 comments: