Tuesday, 14 August 2018

Galaxy Note 9: सिर्फ ₹500 में बनाएं पीसी

Samsung के नए फैबलेट गैलेक्सी नोट 9 में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं। ये खास फीचर्स अभी तक लॉन्च किये गये किसी भी स्मार्टफोन्स में नहीं है। इसे 'पीसी' में कन्वर्ट किया जा सकता है। कंपनी ने 2016 में सैमसंग गैलेक्सी एस8 के साथ सैमसंग डेक्स डॉक दिया था। 2017 में सैमसंग मे डेक्स डॉक पीसी में सुधार करके गैलेक्सी एस9 के साथ ट्रैकपैड (माउस की तरह) दिया जो कि डेक्स से कनेक्ट था। किसी स्मार्टफोन को एक मॉनिटर से डॉक के जरिए कनेक्ट कर इसे पीसी बनाने का ख्याल काफी रोचक है। लेकिन असली समस्या थी कि इसके लिए लोगों को डॉक खरीदना था।

from Navbharat Times https://ift.tt/2KNc5E1

0 comments: