Saturday, 11 August 2018

CCTV: तेज रफ्तार इनोवा ने मारी स्कूटी को टक्कर, 1 छात्र की मौत, 2 जख्मी

हैदराबाद के भोंगीर से एक बेहद दुखद खबर आ रही है, जहां एक हादसे में इंजीनियरिंग के दो छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए, वहीं एक को जान गंवानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक भोंगीर हाईवे पर एक तरफ से स्कूटी पर सवार होकर तीन छात्र आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर से एक सफेद रंग की तेज रफ्तार इनोवा आ रही थी. दोनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि क्रासिंग पर दोनों वाहन चालक अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रक सके. जिसका नतीजा यह हुआ कि स्कूटी सीधे इनोवा से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दिल दहला देने वाले हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि पूरी स्कूटी छात्रों समेत हवा में उछल गई. हादसे में जान गंवाने वाले छात्र का नाम शिवा बताया जा रहा है, वहीं साईं और भारत नामक दो छात्रों को गंभीर हालात में बीबीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2vzdoSi

0 comments: