Saturday, 4 August 2018

शराबी युवक जि़ंदा मुर्गी खा गया 

तेलंगाना में एक युवक शराब के नेश में धुत होकर जि़ंदा मुर्गी खा गया. तेलंगाना के महबूबाबाद जि़ले की यह घटना कैमरे में कैद हुई है. कुछ युवक शराब पीकर मौज मस्ती कर रहे थे और इनमें से एक युवक सड़क पर ही सो गया. एक अन्य युवक जि़ंदा मुर्गी खाने लगा. स्थानीय लोगों के अनुसार इस युवक ने अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी. घटना के समय मौजूद लोगों का कहना है कि मुर्गी कुछ समय तक जि़ंदा रही.बाद में इस युवक के आधी मुर्गी को चीर फाड़ दिया और नशे की हालत में अपने दोस्तों के साथ सो गया. इस घटना के बाद केसामुद्रम पुलिस सक्रिय हो गई है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2vwDXqt

0 comments: