Thursday, 23 August 2018

देखें, नॉटिंगम टेस्ट में ये रहे टीम इंडिया के 'सिंघम'

इंग्लैंड से शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हार के बाद भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में बड़ी जीत हासिल कर जोरदार वापसी की है। विराट सेना ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में नॉटिंगम में हुए तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों की बड़ी जीत हासिल कर सीरीज का स्कोर 1-2 कर लिया है। इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत की 86 साल के इतिहास में यह 7वीं टेस्ट जीत है और रनों के लिहाज से दूसरी बड़ी विजय भी है। नॉटिंगम की इस शानदार विजय में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने 'सिंघम' की भूमिका अदा की। जानें, किन प्लेयर्स ने पलटा मैच का पासा...

from Navbharat Times https://ift.tt/2LlI4LR

0 comments: