Sunday, 26 August 2018

पकड़ा गया अंडाखोर कोबरा, गटक गया था बारह अंडे

मध्य प्रदेश के सागर में एक अंडाखोर केबरे ने ऐसा गदर मचाया कि मुर्गीखाने का मालिक दहशत में आ गया. दरअसल मुर्गीखाने में रोज रात को मुर्गियां अंडे देतीं और सुबह होते-होते सारे अंडे गायब हो जाते. आखिरकार रोज-रोज के अंडा चोरी से तंग आकर मुर्गीखाने के मालिक ने अंडाचोर कोबरे को पकड़ने के लिए एक चाल चली और अंडा चोर उसकी जाल में फंस गया. पकड़ा गया कोबरा एक-दो नहीं बल्कि पूरे बारह अंडे अपने मुंह से उगल दिए. अब जानिए कि कैसे एमपी के सागर में पकड़ा गया अंडाखोर कोबरा. यहां कैंट एरिया में स्थित रेस्ट हाउस कैंपस में केयर टेकर ने कुछ मुर्गियां पाल रखी थीं. रोज रात में मुर्गियां अंडे देतीं और केयर टेकर उन्हें सुबह उठा लेता, लेकिन कुछ दिन से उसे अंडे मिलने बंद हो गए. तब केयर टेकर को समझते देर नहीं लगी कि कोई तो है जो मुर्गियों के दड़बे में सेंध लगा रहा है. उसे पकड़ने के लिए केयर टेकर ने मौके पर सांप पकड़ने वाले को बुलाया और सपेरे ने कुछ ही देर के बाद दड़बे से अंडाखोर कोबरा को बाहर निकाला. सपेरे ने जैसे ही कोबरे पुंछ पकड़कर मुंह नीचे किया, कोबरे ने एक के बाद एक फटाफट बारह अंडे उगल दिए. अंडे बरामद होने के बाद सपेरे अंडाखोर कोबरा को सही सलामत जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2PAfUQA

Related Posts:

0 comments: