Saturday, 4 August 2018

जिस कोबरा को पूजते थे लोग, उसकी हुई मौत

आन्ध्रप्रदेश के गोल्लाप्रोलू मंडल के दुर्गादा गांव में एक कोबरा सांप की पिछले 27 सालों से पूजा की जाती थी. इस कोबरा की गुरुवार को मौत हो गई. स्थानीय लोग इस कोबरा सांप को भगवान सुब्रमण्यम स्वामी का अवसतार मानते थे. सांप शायद बीमार था और एक ही जगह पर पड़ा रहा. जब ग्रामीण ने उस पर नारियल चढ़ाए और पूजा की तो उसमें कोई हरकत न हुई. गुरुवार को यह सांप यहां वहां रेंगने के बाद उस जगह आकर रुक गया जहां ग्रामीण उसकी पूजा करते थे. इस सांप को ग्रामीणों के चारों ओर से घेरे लिया था और जब उसे बाहर जाने का रास्ता नहीं मिला तो वह वहीं रुक गया. बाद में उसकी उसी स्थान पर मौत हो गई.सांप की मौत पर उसकी पूजा करने वाले ग्रामीण लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2vAy3of

0 comments: