ड्रोन द्वारा अपने सामान या खाने की डिलिविरी होता देखने के लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है। दरअसल, एविएशन मिनिस्ट्री ने सोमवार को ड्रोन पॉलिसी जारी की है। इसमें ड्रोन तकनीक के कमर्शल यूज को दिसंबर से मंजूरी दी गई है। फिलहाल सरकार ने लाइन ऑफ साइट ड्रोन को मंजूरी दी है। हालांकि, इस कंडीशन को आनेवाले वक्त में हटाया भी जा सकता है।from Navbharat Times https://ift.tt/2Lu3Q01

0 comments: