Sunday, 26 August 2018

कुएं में गिरा काला सांड, रस्सी से खिंचकर बाहर निकाला लोगों ने

एक तरफ जहां आज पशुओं की लगातार हो रही हत्याओं से पूरा समाज आहत है, वहीं बिहार के मुंगेर जिले में मानव का अद्भुत पशु प्रेम देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक जिले के तारापुर थाना क्षेत्र में माधोडीह गांव में टुनटुन ठाकुर के घर के सामने एक काला सांड पैर फिसने के कारण गिर गहरे कुएं में गिर गया. कुएं में गिरा सांड़ जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो लोगों को पता चला कि कुएं में सांड गिर गया है. इसके बाद सांड के गिरने की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. आनन-फानन में जुटे लोगों ने तुरंत सांड को बाहर निकालने का फैसला किया. इसके बाद दो ग्रामीण बांस की सीढ़ी के सहारे कुएं में उतरे और सांड को एक रस्सी से बांधा. उसके बाद कई ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे सांड़ को बाहर खिंचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सांड को सकुशल कुएं से निकल जाने के बाद गांव के लोग काफी खुश हुए और उसका इलाज कर रहे हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2OYbGBc

0 comments: