Tuesday, 28 August 2018

झूला टूटने से मेले में मची अफरा-तफरी, दो बच्चे घायल

हरियाणा के जींद में चल रहे हटकेश्वर धाम मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक झूले के टूटने की वजह से दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक करीब बीस फीट ऊंचे गोल-गोल घूमते झूले की एक सीट साइड टूट गई, जिसके कारण उसमें सवार दो बच्चे सीट के साथ करीब दस फीट नीचे जमीन पर आ गिरे. इस दुर्घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जैसे ही लोगों ने हादसे को देखा, तुरंत बच्चों को उठाया और अस्पताल की ओर भागे. दोनों बच्चे अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है. वहीं मामले की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची और झूला मालिक को लेकर थाने ले गई. जहां मामले में जांच चल रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस कानून के मुताबिक एक्शन ले रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2wqFnDh

0 comments: