Monday, 20 August 2018

जानें, हज से कैसे तेल जैसी कमाई कर रहा सऊदी

सऊदी अरब तेल पर अपनी निर्भरता घटाने की जुगत में है। वहां के नए प्रिंस ने तेल से इतर की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के मकसद से ही विजन 2030 जारी किया है। इस विजन डॉक्युमेंट में हर साल हज और उमरा करने के लिए सऊदी अरब आनेवाले लाखों-करोड़ों लोगों पर फोकस किया गया है। आइए जानते हैं कि सऊदी अरब अब हज को कैसे नया तेल बनाने जा रहा है...

from Navbharat Times https://ift.tt/2MIX1wx

Related Posts:

0 comments: