Sunday, 5 August 2018

अजब चोर, वकील से सलाह कर चुराता था ATM

एटीएम चुराने या उसे तोड़ने से पहले बदमाश पकड़े जाने पर होने वाली सजा को ध्यान में रखकर ही वारदात को अंजाम देते हैं। पिछले दिनों एटीएम चुराने के आरोप में पकड़े गए बदमाश ने खुलासा किया कि वारदात से पहले उसने वकील से संपर्क किया था। इसके बाद उसने ऐसे एटीएम बूथ को टारगेट करना शुरू किया, जहां पर गार्ड नहीं होते थे। ऐसा इसलिए कि पकड़े जाने पर सजा कम हो और जमानत भी जल्द हो जाए। लूट-डकैती की बजाय अपने खिलाफ चोरी की ही एफआईआर दर्ज कराने का उसका टारगेट होता था।

from Navbharat Times https://ift.tt/2Mj4ZsJ

Related Posts:

0 comments: