Thursday, 16 August 2018

300 बच्चों को 45-45 लाख में विदेशियों को बेचा

मुंबई पुलिस ने अंतरराष्‍ट्रीय बाल तस्‍करी रैकिट के सरगना को अरेस्‍ट किया है जिसने भारत के कम से कम 300 बच्‍चों को कथित रूप से अमेरिका भेज दिया। गुजरात के रहने वाले राजूभाई गमलेवाला उर्फ राजूभाई ने वर्ष 2007 में इस रैकिट की शुरुआत की थी। वह हरेक बच्‍चे के लिए अपने अमेरिकी नागरिकों से 45 लाख रुपये लेता था।

from Navbharat Times https://ift.tt/2OFdoY9

Related Posts:

0 comments: