Sunday, 22 July 2018

रणवीर ने नाचते-नाचते सद्गुरु जग्गी वासुदेव को लगाया गले, VIRAL हुआ वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने आध्यात्मिक संत सद्गुरु के साथ 'हैप्पी डांस' किया है. रणवीर ने उस डांस के वीडियो को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. डांस में सद्गुरु के साथ वे मजेदार अंदाज में तरीके से लय में लय मिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखेंगे कि सद्गुरु अपने चिर-परिचित पगड़ी हरे रंग के साथ अन्य रंगों के अंगौछे में हैं. वहीं 'पद्मावत' के अभिनेता एक छोटे कुर्ते पर नेहरू जैकेट पहने चश्मा लगाए हुए इधर से उधर मस्ती में नाच रहे हैं. रणवीर ने कुछ सेकेंड चले डांस के बाद सद्गुरु को गले लगा लिया जिसे दर्शकों की खूब तारीफ मिल रही है. उन्होंने 'भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरू' (आईआईएमबी) के 'द एल्यूमिनी एसोसिएशन' के नेतृत्व सम्मेलन 'आईआईएमबीयूई' में सद्गुरु के साथ मंच साझा किया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2LE0wAn

0 comments: