Tuesday, 17 July 2018

VIDEO: मिलिए, रियल लाइफ बाहुबली से, जिनके आगे लोहा भी है बेदम

फिल्मों में आपने कई ऐसे दृश्य देखे होंगे जहां हीरो अपनी ताकत से कई नामुमकिन से लगने वाले कारनामों को अंजाम दे देता है. लेकिन हम आपको मिलवा रहे हैं रियल लाइफ के बाहुबली से. एशिया के स्ट्रॉन्गेस्ट मैन के रूप में ख्याति पा चुके मनोज चोपड़ा के कारनामों को देखकर दर्शकों की तालियां रुकने का नाम ही नहीं लेतीं. कभी मनोज हजार पन्ने की किताब को पल भर में बीच से फाड़ देते हैं, कभी उनकी ताकत के आगे लोहा भी बेदम जान पड़ता है. मजबूर रबर से बनी हॉट बैग में अपने मुंह से हवा भरकर वे ऐसे फोड़ देते हैं मानों कोई मामूली गुब्बारा हो. मनोज मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं. इन्होंने दुनिया भर में कई स्पर्धाओं में भाग लेकर कई मेडल और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. मनोज स्ट्रॉन्गेस्ट मैन ऑफ एशिया का खिताब भी जीत चुके हैं. वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन स्पर्धा में वे 14 स्थान पर रहे थे.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2uqoLus

0 comments: