Wednesday, 18 July 2018

VIDEO: 'मस्ती की छलांग' कहीं 'मौत की छलांग' न बन जाए..

गुजरात के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है. गिर सोमनाथ जिले में बहने वाली सरस्वती नदी बरसात के कारण उफ़ान पर है. सरस्वती नदी जिले के तलाला विधानसभा इलाके के मधुपुर गांव से होकर गुजरती है. आलम ये है कि कुछ युवकों ने नदी के उफ़नते पानी को भी अपने खेल का ज़रिया बना लिया है. खेल भी ऐसा जो पूरी तरह से जानलेवा है. ये युवक पुल पर खड़े होकर नदी के उफनते पानी में छलांग लगा रहे हैं. ऐसा करने वाले युवकों की संख्या एक, दो या तीन नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा है. पानी का बहाव इन्हें अपने साथ बहाकर ले जा सकता है. इस बात से बेखबर ये युवक मस्ती में डूबे हुए है. मौत की छलांग लगा रहे इन युवकों की जानलेवा मस्ती का वीडियो इलाके में काफी वायरल हो रहा है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2NbtqIt

0 comments: