Thursday, 19 July 2018

CCTV: मौत के मुंह से निकल आई ये लड़की

'जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय' ये कहावत उस समय सच हो गई जब महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में एक लकड़ी ने अपनी ओर आती हुई मौत को मात दे दी. लड़की के साथ हुई दुर्घटना को देखकर लोगों ने भी कहा कि किसी अदृश्य शक्ति ने लड़की को बचा लिया, नहीं तो सड़की की मौत तय थी. जानकारी के मुताबिक उस्मानाबाद में एक लड़की अपने एक्टिवा स्कूटी से कहीं जा रही थी. इसी बीच एक तेज़ रफ़्तार बस उसके बगल से गुज़री और लड़की का स्कूटी से नियंत्रण खो गया. हड़बड़ाहट में खुद को बचाने के चक्कर में लड़की स्कूटी को छोड़ देती है और गिर जाती है. इस पूरे मामले में लड़की बस के टायरों से महज कुछ ही इंच की दूरी पर गिरती है, लेकिन उसे कुछ नहीं होता है. उसे एक भी खरोंच नहीं आई और वो खुद ही उठकर खड़ी हो गयी. लड़की के गिरने का पूरा वाकया वहीं मार्केट के बाहर लगे कैमरे में क़ैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई देता है की पिंक कपड़े पहने लड़की स्कूटी से चली जा रही और अचानक उसका नियंत्रण खो जाता है और पीछे से आने वाली बस से उसकी स्कूटी की टक्कर हो जाती है. इसके बाद उसका नियंत्रण स्कूटी पर से खो जाता है और वो बस से टक्कर खाने के बाद टायरों के पास सड़क पर गिर जाती है. स्कूटी बस के नीचे आकर टूट जाती है लेकिन लड़की को एक खरोंच तक नहीं आती है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2uLIqFi

Related Posts:

0 comments: