Wednesday, 18 July 2018

मिसाल: रेप विक्टिम ने खुद जिरह कर जीता केस

केरल हाई कोर्ट ने एक रेप पीड़‍िता महिला के खिलाफ दायर केस को खारिज कर दिया है। महिला के साथ बलात्‍कार के आरोपी ने कथित रूप से एक व्‍यक्ति को पैसे देकर पीड़‍िता के खिलाफ केस दर्ज कराया था ताकि वह बलात्‍कार के मामले की सुनवाई में हिस्‍सा न ले सके। रेप केस में पीड़ि‍ता खुद ही अपने मामले की जिरह कर रही है।

from Navbharat Times https://ift.tt/2Nqm4RD

0 comments: