Wednesday, 4 July 2018

अगले जनम मोहे ये बीवी न दीजो प्रभु

कर्नाटक के बेलागावी में पत्नी से परेशान होकर एक शख्स भगवान की शरण में पहुंचा और गुहार लगाने लगा कि अगले जन्म में वो ऐसी पत्नी न दें. जी हां, इसके लिए पति बाकायदा लगा रहा है पीपल के पेड़ का फेरा और बांध रहा है धागा. जानकारी के मुताबिक पत्नी के द्वारा दहेज लेने के केस में फंसे हुए इस शख्स का नाम शशिधारा कोपर्डे बताया जा रहा है. 50 साल के शशिधारा का कहना है कि पत्नी ने उन्हें दहेज के झूठे मुकदमें में फंसा रखा है, जिससे उसकी जिंदगी नर्क बन गई है. इसके साथ ही शशिधारा को अब यह डर भी सता रहा है कि कहीं अगले जन्म में यही पत्नी साथ रही तो इस जन्म के साथ-साथ अगला जन्म भी नासूर बन जाएगा. इसलिए शशिधारा ने वट सावित्री की पूजा करने का फैसला किया और पहुंच गए पीपल के पेड़ के पास, जहां बहुत सी औरतें पूजा रह रही थीं, वो भी धागा बांध कर पूजा करने लगे.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2lNWDgV

0 comments: