Monday, 9 July 2018

ये है छत्तीसगढ़ का मैगनेटिक हिल, बंद गाड़ी भी सरपट चढ़ जाती है पहाड़ पर

विश्व के जानेमाने वैज्ञानिक न्यूटन ने उपर से नीचे गिरते हुए सेब को देखकर दुनिया के सामने गुरुत्वाकर्षण की अवधारणा रखी. अब आप सोच रहे होंगे कि अजब-गजब के आज के सफर में हम आपको फिजिक्स के मामले में माथापच्ची क्यों करा रहे हैं, तो सुनिए जनाब छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक ऐसी जगह, जहां न्यूटन के द्वारा बताए गए गुरूत्वाकर्षण का नियम फेल हो जाता है. हम जब भी ढलान पर कोई गोल मटोल बॉल जैसी चीज़ लुढ़काते हैं, तो वो बॉल झट से ढ़लान से नीचे की तरफ आ जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि धरती का गुरुत्व बल हर चीज़ को ऊपर से नीचे की तरफ़ खींचता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के कवर्धा ज़िले में गुरुत्वाकर्षण बल के सिद्धांत को ताक पर रख दिया है. इस अदभुत और अविश्वसनीय नज़ारे को अपनी आखों से देखने के लिए कवर्धा जाना होगा. ज़िला मुख्यालय से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर यहां के पठारी क्षेत्र में कुछ हिस्सा ऐसा भी है, जहां थोड़ी चढ़ाई पड़ती है. दरअसल इस चढ़ाई पर जब कोई बॉल या फुटबॉल रखी जाती है, तो वो लुढ़ककर नीचे नहीं जाती, बल्कि अविश्वसनीय रूप से चढ़ाई पर ऊपर की ओर चढ़ने लगती है. हल्की फुल्की बॉल के अलावा इस जगह जब कोई बाइक का इंजन बंद कर देता है, तब भी उसकी बाइक उल्टी डायरेक्शन में चलने लगती है, जैसे वो स्टार्ट हो या फिर कोई उसे ऊपर की तरफ खींच रहा हो. यहां हर रोज़ सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं और कुदरत के हैरतअंगेज नजारे को अपनी आंख से देखते हैं. इंसान जब कहीं से कोई प्रेरणा पाता है, तब अपनी मेहनत और लगन से वो कुछ अनोखा कारनामा कर दिखाता है, लेकिन जब कुदरत अपने रंग दिखानी है, तो लोग चौंकने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर हो जाते हैं. सच में कुदरत का रंग अजब भी है और गज़ब भी.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2m8cg3b

0 comments: