Tuesday, 3 July 2018

ये हैं अनोखे कलाकार, बनाया इन्होंने अजब-गजब रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर शहर के रहने वाले अमन गुलाटी ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर कुछ ऐसा किया है जिसको सुनकर आप भी कहेंगे ओह माय गॉड. अमन ने एक ऐसी राखी बनाई है, जो दुनिया की सबसे बड़ी राखी है. यह अदभुत राखी तकरीबन 900 फीट लम्बी और 5 फीट चौड़ी है. इस राखी को बनाने में अमन को लगभग 20 दिन लगे. 20 दिनों तक रोजाना करीब 6 घंटे की मेहनत के बाद अमन ने इतनी बड़ी राखी तैयार की. इस राखी को बनाने में उन्होंने कैनवास, फैब्रिक कलर्स और रंगबिरंगे धागों का इस्तेमाल किया. राखी बनाने के पीछे अमन का मक़सद काबिले तारीफ़ है. दरअसल अमन इस राखी को सेना के जवानों के लिए बनाई है. दुनिया की सबसे बड़ी राखी बनाकर नाम कमाने के बाद अमन ने दसवें गुरु गोविन्द सिंह जी का सबसे बड़ा पज़ल पोर्ट्रेट भी बनाया है. यह पोर्ट्रेट अपने आप में अनोखा है क्योंकि यह पोर्ट्रेट 1225 स्क्वायर फ़ीट का है. अमन के इस अनोखी कला को आज पूरा देश सलाम कर रहा है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2u3tUsr

Related Posts:

0 comments: